आमिर खान की बेटी इरा खान नुपुर शिखरे ने इंस्टाग्राम पर बॉयफ्रेंड के साथ फोटोज शेयर की है । उनके बॉयफ्रेंड बताये जा रहे नुपुर शिखरे एक फिटनेस ट्रेनर है। इरा खान पहले भी कई बार नुपुर शिखरे के साथ फोटोज शेयर कर चुकी है।

इरा खान ने अब वैलेंटाइन माह में अपने कथित बॉयफ्रेंड नुपुर शिखरे के साथ कई फ़ोटो शेयर की है। इंस्टाग्राम पर डाली गई इन फोटोज में इरा खान और नुपुर शिखरे की जोड़ी को लोग पसंद कर रहे है ।
View this post on Instagram
इरा खान आमिर खान की पहली पत्नी रीना दत्ता की संतान है । इरा ने अभी तक बॉलीवुड में एंट्री नही ली है लेकिन वे सेलेब्रिटी चाइल्ड के रूप में काफी चर्चित है । वे डायरेक्शन में जाना चाहती है
View this post on Instagram
इरा खान के बॉयफ्रेंड नुपुर शिखरे एक फिटनेस ट्रेनर और एथलीट है । नुपुर शिखर सुष्मिता सेन के भी ट्रेनर रह चुके है और आमिर खान के पर्सनल ट्रेनर रहे है। इरा खान उनसे ट्रेनिंग के दौरान ही प्यार में पड़ गयी । नुपुर शिखरे लगभग 2 दशक से फिटनेस के क्षेत्र में काफी एक्टिव हैं । वहीं इरा खान अभी 24 वर्ष की है । दोनो के बीच उम्र का भी फासला है ।
बताते है कि मिशाल कृपलानी से ब्रेकअप के बाद इरा खान काफी अकेली हो गई थी । जिसके बाद उन्होंने अपनी फिटनेस को समय देना शुरू दिया ।
इरा खान सोशल मीडिया पर काफी चर्चित है । इरा खान काफी मुखर है । अभी कुछ दिनों पहले इरा खान ने बचपन मे हुए शोषण के बारे में वीडियो डालकर खुलासा किया था । इरा खान की रुचि एक्टिंग से ज्यादा डायरेक्शन में है ।